प्यार और बिखराव की कहानी | Anushka Sharma & Virat Kohli ❤ 2nd Wedding Anniversary Special | TNT

2019-12-11 0

#virushka #AnushkaSharma #ViratKohli

क्रिकेट के किंग विराट कोहली और बॉलीवुड की परी अनुष्का शर्मा ने आज से 2 साल पहले मंडप में सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खाई थी| आज यानी 11 दिसंबर विरुष्का की दूसरी सालगिरा है| दोनों की प्रेम कहानी बॉलीवुड की किसी हिट रोमांटिक फिल्म से कम नहीं| हो सकता है कि आने वाले समय में दोनों की प्रेम कहानी पर ही कोई फिल्म देखने को मिल जाए| खैर फिल्म बनना तो बाद की बात है, लेकिन दोनों की दूसरी सालगिरा के मौके पर हम दोनों की लव स्टोरी को अच्छे से जान लेते हैं| आइए जानते हैं कब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई|